गेल पीएनजी कनेक्शन को घर-घर चलाएगी निबंधन अभियान
जमशेदपुर, मुख्य संवाददाता। घरों में पाइप लाइन से रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली
जमशेदपुर। घरों में पाइपलाइन से रसोई गैस की आपूर्ति करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी गेल कदमा क्षेत्र की कई सोसाइटी में निबंधन के लिए शिविर का आयोजन कर रही है। इनमें मेघदूत अपार्टमेंट, ईसीसी फ्लैट्स, वर्कर्स फ्लैट, केडी फ्लैट्स, प्रोफेशनल फ्लैट्स इत्यादि शामिल हैं। वहां हर घर में जाकर प्रत्येक ग्राहक के साथ संपर्क किया जा रहा है एवं उन्हें पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। महाप्रबंधक एवं प्रभारी अधिकारी गौरी शंकर ने इन सोसाइटी में रहने वाले लोगों से इस स्वच्छ ईंधन को अपनाने का अनुरोध किया है तथा एक मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसपर कस्टमर फोन कर कनेक्शन के लिए बातचीत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के साथ मेलजोल के लिए प्रति सप्ताह कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।