Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरGAIL Organizes Camps in Kadma and Sonari Societies for Affordable PNG Connections

गेल पीएनजी कनेक्शन को घर-घर चलाएगा रजिस्ट्रेशन अभियान

गेल शहर कदमा और सोनारी में कई सोसाइटियों में शिविर आयोजित कर रहा है। इन शिविरों में पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। इस स्वच्छ ईंधन के लाभ बताकर उपभोक्ताओं को प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 8 Sep 2024 05:18 PM
share Share

गेल शहर कदमा व सोनारी इलाके की अनेक सोसाइटी में शिविर का आयोजन कर रहा है जिनमें मेघदूत अपार्टमेंट, एडन पार्क, नटराज ट्विन, नटराज कैंपस, ईसीसी फ्लैट्स, वर्कर्स फ्लैट, केडी फ्लैट्स इत्यादि शामिल हैं। इन अपार्टमेंट के हर फ्लैट व डुप्लेक्स में जाकर प्रत्येक परिवार से संपर्क कर उन्हें पाइप नेचुरल गैस पीएनजी जो अपेक्षाकृत किफायती, 24X7 उपलब्ध, सुरक्षित, पर्यावरण मित्र और पोस्टपेड है, लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए के महाप्रबंधक सह प्रभारी अधिकारी गौरीशंकर ने बताया कि संचार माध्यम से भी इन सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों से इस स्वच्छ ईंधन अपनाने का अनुरोध किया गया है तथा इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किया है जिस पर कस्टमर फोन करके कनेक्शन लेने हेतु बातचीत कर सकते हैं।

जीएम ने बताया कि गेल के द्वारा पीएनजी की कीमतों में की गई कमी के पश्चात उपभोक्ता के साथ मेलजोल हेतु हर सप्ताह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में न केवल नए ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें तत्काल गैस आपूर्ति की व्यवस्था बनाई जाएगी, बल्कि जो ग्राहक गैस ले रहे हैं, उन्हें बिल का भुगतान, सुरक्षा से संबंधित जानकारियां एवं उनसे फीडबैक लेकर उनके अनुभव को साझा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें