Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFree Medical Tests for Patients at MGM Hospital with Online Ration Cards

डीसी के निर्देश पर माना एमजीएम, प्रिंटेड राशन कार्ड पर मुफ्त जांच हुई शुरू

डीसी के निर्देश पर एमजीएम अस्पताल में ऑनलाइन राशन कार्ड पर मुफ्त जांच की सुविधा शुरू की गई है। इससे साल में 80 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित होंगे। पहले मरीजों को बिना हस्ताक्षर वाले राशन कार्ड पर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 4 Jan 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on

विभागीय पोर्टल से निकाले गए ऑनलाइन राशन कार्ड पर राशनिंग विभाग के मार्केटिंग ऑफिसर या अन्य संबंधित पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बिना एमजीएम सहित जिले के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त जांच होगी। डीसी के निर्देश पर एमजीएम अस्पताल में दो लोगों की टीम बनाकर मरीजों के आधार कार्ड की जांच कर यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे पहले मरीजों को जांच की सुविधा नहीं दी जा रही थी। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने गरीब और जरूरतमंद मरीजों के दर्द को जिला प्रशासन तक पहुंचाया। इसके बाद उपायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन को बिना हस्ताक्षर प्रिंटेड राशन कार्ड पर मुफ्त जांच का निर्देश दिया। इस सुविधा के शुरू होने से सिर्फ एमजीएम में साल में 50 हजार तथा जिले में कुल 80 हजार से अधिक लोगों को लाभ होगा। अबतक विभाग द्वारा लोगों को जारी विभिन्न रंगों के राशन कार्ड को देख एमजीएम अस्पताल में मुफ्त जांच की अनुमति तो दी जाती थी, लेकिन पोर्टल से प्रिंट राशन कार्ड पर विभाग के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर के बिना मुफ्त जांच की सुविधा नहीं दी जा रही थी। मरीजों को लौटा दिया जाता था। जबकि नियमत: इस प्रिंटेड राशन कार्ड पर किसी भी पदाधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।

हिन्दुस्तान ने 24 दिसंबर से इस मुद्दे को अभियान के रूप में चलाया। इसके बाद एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने संज्ञान लिया और उपाधीक्षक के साथ बैठक की। बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन ने आदेश को नहीं माना। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी की अध्यक्षता में फिर से सिविल सर्जन, एमजीएम अधीक्षक डॉ. शिखा रानी, उपाधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी को बुलाकर बैठक की। इसमें अस्पताल प्रशासन की समस्या भी सुनी गई। लेकिन डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी मरीज इससे वंचित न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके बाद एमजीएम ने आदेश को मानते हुए दो लोगों की टीम बनाई, जो मरीजों के राशन कार्ड की पोर्टल पर जांच कर उन्हें मुफ्त जांच की सुविधा दे रहे हैं। अब मरीजों को सीधे उपाधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पोर्टल पर अपने राशन कार्ड की जांच कराकर लाभ उठाना है।

कई जिलों के मरीजों को मिलेगा लाभ

कोल्हान के तीनों जिलों सहित आसपास के विभिन्न जिलों के मरीज एमजीएम अस्पताल में इलाज कराने आते हैं। इस सुविधा के शुरू होने से इन सभी जिलों के मरीजों को लाभ होगा। इस सुविधा को अपनाने वाले रोज करीब 150 से अधिक लोग आते हैं। साल में यह करीब 50 हजार से अधिक मरीज होते हैं। ये सभी मरीज एमजीएम में इन सुविधाओं से लाभिन्वित तो होंगे ही। इनके अलावा सदर सहित अन्य अस्पतालों में जांच के लिए करीब 32 हजार मरीज आते हैं। ऐसे में प्रत्येक साल कुल करीब 80 हजार मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें