बागबेड़ा कॉलोनी में निःशुल्क शिविर में 175 ने कराई आंखों की जांच, 10 मिले मोतियाबिंद पीड़ित
जमशेदपुर में केयर नेत्रम गुड विजन द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इसमें 5 से 17 साल के बच्चों को चश्मा दिया गया, जबकि वयस्कों को रियायती दर पर चश्मा उपलब्ध कराया गया। कुल 175 लोगों...
जमशेदपुर। केयर नेत्रम गुड विजन के तत्वावधान बागबेड़ा कालोनी रोड नंबर-04 स्थित हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित हुआ। शिविर में अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता एवं वार्ड सदस्य सीमा पांडे शामिल हुए जिन्होंने पहले अपनी आंखों का जांच करवा कर शिविर का शुभारंभ किए। शिविर में 5 से 17 साल के बच्चों को निःशुल्क चश्मा दिया गया, जबकि 18 साल से ऊपर वाले को रियायती दर पर चश्मा उपलब्ध करवाया गया। कैंप में कुल 175 लोगों ने आंखों की जांच कराई, जिनमें से करीब 20 लोगों को चश्मा और दवाइयां दी गईं जबकि 10 मोतियाबिंद पीड़ित पाए गए।
इन सभी का निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रताप मोदक, कृष्णा कुमार, मधु कुमारी, जीनत परवीन, पूजा कुमारी, रिजवान दानिश ने प्रमुख भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।