Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरFree Eye Checkup Camp Organized at NIT Jamshedpur with NSS and Health Center

एनआईटी में लगा नेत्र जांच शिविर, 200 लोगों की हुई जांच

एनआईटी जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। पहले दिन 200 लोगों ने आंखों की जांच कराई। कार्यक्रम में उप निदेशक प्रो. राम विनोय शर्मा और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 19 Oct 2024 05:31 PM
share Share

एनआईटी जमशेदपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से संस्थान के स्वास्थ्य केंद्र और पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। पहले दिन करीब 200 लोगों ने आंखों की जांच कराई। इनमें छात्र और शिक्षकों ने आंखों की जांच कराई। कार्यक्रम में प्रो. राम विनोय शर्मा (उप निदेशक, एनआईटी जमशेदपुर), प्रो. आरपी सिंह (डीन छात्र कल्याण), डॉ. अभय कुमार (संस्थान डॉक्टर) और प्रो. जयेंद्र कुमार (एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक) उपस्थित थे। शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक प्रो. राम विनोय शर्मा ने कहा कि आंखों का स्वास्थ्य समग्र कल्याण का एक अभिन्न हिस्सा है। नियमित जांच आवश्यक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें