कक्षा 8, 9, 10 के छात्रों को फ्री कोचिंग देगी सामाजिक संस्था हेल्प एजुकेशन
जमशेदपुर में हेल्प एजुकेशन द्वारा कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों के लिए 15 अक्टूबर से मुफ्त कोचिंग का आयोजन किया जाएगा। छात्राओं को मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को और छात्रों को सोमवार, बुधवार और...
जमशेदपुर।सामाजिक संस्था हेल्प एजुकेशन के द्वारा कक्षा 8, 9 और 10 के छात्रों को मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए एमओ एकेडमी स्कूल ओल्ड पुरुलिया रोड मानगो में 15 अक्टूबर से मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। छात्राओं को मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को जबकि छात्रों को सोमवार, बुधवार और शनिवार को 3:30 से 5:00 बजे तक पढ़ाया जाएगा। इन छात्र-छात्राओं को जमशेदपुर के अनुभवी शिक्षकों हेड मास्टर शमी अहमद खान, प्रोफेसर साजिद इकबाल, फुजैल अहमद, मिन्हाज फरहा, जहीरूद्दीन, तमन्ना मालिक, प्रोफेसर अब्दुल रहमान और तौसीफ अहमद के द्वारा पढ़ाया जाएगा। इसकी जानकारी हेल्प एजुकेशन के प्रेस सचिव मुख्तार आलम खान, अध्यक्ष मकबूल आलम, प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी और इरफान तारिक ने दी। इस कोचिंग सेंटर को चलाने के लिए एमओ अकादमी के निदेशक जामी उस्मानी ने भवन, बिजली और क्लासरूम का इंतजाम किया है। कोचिंग क्लासेज की देखरेख मास्टर समी अहमद खान करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।