Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFraud Case Bihar Man Duped of 2 07 Lakhs for MBBS Admission in Jamshedpur

एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 2.07 लाख की ठगी

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के लिए एक बिहार निवासी से 2.07 लाख रुपये की ठगी हुई। आरोपी साईं एजुकेशन के सदस्य हैं, जिन्होंने पैसे लेकर एडमिशन की प्रक्रिया का झांसा दिया। जब...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 27 Dec 2024 06:06 PM
share Share
Follow Us on

जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर बिहार निवासी व्यक्ति से 2.07 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में एक केस सीतारामडेरा थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी मोबाइल नम्बर 8409789993 के धारक विकास सिंह, साईं एजुकेशन क्रिस्टल क्लाइटिया, तीसरा तल, बैंक ऑफ इंडिया मेन रोड भुवनेश्वर, सूरज कुमार उर्फ हिमांशु कुमार, सीओ डायरेक्टर साईं एजुकेशन, मनीष कुमार, सुदामा कुमार, मोबाइल नम्बर 7541073344 के धारक, मोबाइल नंबर 9263799036 के धारक को आरोपी बनाया गया है। केस प्रभु राम, निवासी रजनपुरा चनपटिया, जिला पश्चिम चंपारण, बिहार ने दर्ज कराया है। साईं एजुकेशन क्रिस्टल क्लाइटिया का जमशेदपुर में कार्यालय सीतारामडेरा में था। आरोपी कार्यालय बंद कर फरार हो गए हैं। प्रभु राम ने अपने बेटे का मेडिकल कॉलेज में एडिमशन के लिए विज्ञापन देखा था, जिसमें आरोपियों के मोबाइल नम्बर थे। उसके बाद उन्होंने सम्पर्क किया और अपने बेटे के एडमिशन के बारे में जानकारी हासिल की। उन्हें बताया गया कि एडमिशन हो जाएगा। प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए उन्होंने एक खाता नम्बर दिया। आरोपियों के झांसे में आने के बाद पहले प्रभु राम ने 30 जनवरी 2023 को एक लाख रुपये सुदामा कुमार के खाते में भेज दिए। उसके बाद उन्होंने तीन बार में कुल मिलाकर 2.07 लाख रुपये भेजे। यह प्रक्रिया 10 जनवरी 2024 तक चली। उसके बाद प्रभु राम के बेटे का न तो एमबीबीएस में एडिमशन हुआ और न ही उसकी कोई प्रक्रिया की गई। प्रभु राम ने जिस नम्बर पर सम्पर्क हो रहा था, उससे जब बात की तो पैसे लौटाने में टालमटोल किया जाने लगा। उसके बाद फोन बंद कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस का सहारा लिया और लिखित शिकातय एसपी से की। सीतारामडेरा में भी साईं एजुकेशन का एक कार्यालय था, जो बंद मिला। उसके बाद इस मामले में एक केस दर्ज किया गया, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम को ओडिशा भेजा गया। बाद में सीतारामडेरा थाने में एक केस 25 दिसम्बर 2024 को दर्ज किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें