Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFour Tata Steel Security Officers Face Action for Reporting to Duty Under the Influence of Alcohol

शराब पीकर ड्यूटी आने पर टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों को चार्जशीट

टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों को शराब पीकर ड्यूटी पर आने के कारण प्रबंधन द्वारा गंभीर कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों को कॉशन लेटर और चार्जशीट दी गई है। इनमें से एक को अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 Feb 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर ड्यूटी आने पर टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों को चार्जशीट

टाटा स्टील के चार सुरक्षा अधिकारियों को शराब का सेवन कर ड्यूटी आना महंगा पड़ गया। प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों अधिकारियों को कॉशन लेटर एवं चार्जशीट थमाया है। बताया जा रहा है कि आनेवाले दिनों में इनपर गाज गिरनी तय है। पिछले माह एएसआई अनिल पांडेय, अनिल कुमार सिंह, चंदन कुमार तथा एसआई देवाशीष पांडेय पर शराब का सेवन कर ड्यूटी आने का आरोप लगा था। सूत्रों ने बताया कि प्रबंधन को गुप्त सूचना मिली थी कि ये चार सुरक्षा अधिकारी शराब का सेवन कर ड्यूटी पर आए हुए हैं। इस सूचना के आधार पर प्रबंधन ने चारों का मेडिकल टेस्ट कराया। चंदन कुमार को टीएमएच में भर्ती कराया गया, जबकि निर्धारित मात्रा से कम अल्कोहल पाये जाने के कारण देवाशीष पांडेय को ड्यूटी से घर भेज दिया था। बाद में मामले की जांच करने के बाद सोमवार को प्रबंधन ने अनिल पांडेय को अनिल कुमार सिंह का कॉशन लेटर तथा चंदन कुमार तथा देवाशीष पांडेय को चार्जशीट थमा दिया। इनको 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें