चार अवर निरीक्षक दो महीने के लिए बने थाना प्रभारी
जिले के चार थाना प्रभारियों को दो महीने के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है। इनकी जगह अवर निरीक्षकों को प्रभार सौंपा गया है। एसपी सिटी के अभिषेक को उलीडीह, पवन कुमार को सुन्दरनगर और विवेक पंडित को...
जिले के चार थाना प्रभारियों को दो महीने के प्रशिक्षण पर भेजा गया है। उनके स्थान पर दो महीने के लिए अवर निरीक्षकों को प्रभार दिया गया है। इसमें एसपी सिटी के कार्यालय में पदस्थापित कुमार अभिषेक को उलीडीह, बागबेड़ा थाना के पवन कुमार को सुन्दरनगर और बिरसानगर के विवेक पंडित को एसटी-एससी थाना का प्रभार दिया गया है। इन थानों के प्रभारियों को आठ सप्ताह के प्रोन्नति प्रशिक्षण शिवर में भेजा गया है। इधर, मुसाबनी थाना प्रभारी आमिर हम्जा को धालभूमगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। बिष्टूपुर थाने में पदस्थापित अनुज कुमार सिंह को मुसाबनी का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। यह पदस्थापना शनिवार को एसएसपी किशोर कौशल ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।