कोरोना से जमशेदपुर में चार की मौत

कोरोना के कारण जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में रविवार को चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिला और दो पु्रुष हैं। इन चार मौतों के साथ जमशेदपुर में अबतक 94 लोगों की मौत हो चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 11 Aug 2020 04:15 AM
share Share

कोरोना के कारण जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में रविवार को चार लोगों की मौत हो गई। इनमें दो महिला और दो पु्रुष हैं। इन चार मौतों के साथ जमशेदपुर में अबतक 94 लोगों की मौत हो चुकी है।

मृतकों में मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी 54 वर्षीय अधेड़ को बुखार व सांस लेने समेत अन्य परेशानी पर 3 अगस्त को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। दूसरी मौत धतकीडीह हरिजन बस्ती निवासी 69 वर्षीय वृद्ध की हुई। उन्हें 7 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत व बुखार के कारण टीएमएच में भर्ती कराया गया था। तीसरी मौत भालूबासा निवासी 62 वर्षीय वृद्धा की हुई, जिसे परिजनों ने 24 जुलाई को बुखार और सांस लेने में शिकायत पर टीएमएच में भर्ती कराया था। चौथी मौत बारीडीह निवासी 62 वर्षीय वृद्धा की हुई है, जिन्हें 5 अगस्त को टीएमएच में बुखार व सांस लेने में दिक्कत होने पर भर्ती कराया गया था।

लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप: जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती रही है। इससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। क्योंकि ज्यादातर पॉजिटिव मरीज की मौत सांस फूलने की शिकायत के बाद हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें