संस्थापक दिवस : पांच मार्च तक कर सकेंगे सतरंगी छटा का दीदार
टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 180वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर विद्युत-सज्जा का उद्घाटन किया। ठीक शाम साढ़े छह बजे उनके बटन दबाते ही पूरा जुबली पार्क...
टाटा समूह के संस्थापक जेएन टाटा की 180वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बटन दबाकर विद्युत-सज्जा का उद्घाटन किया। ठीक शाम साढ़े छह बजे उनके बटन दबाते ही पूरा जुबली पार्क सतरंगी रोशनी से नहा उठा। इस दौरान टाटा स्टील के वैश्विक सीईओ सह प्रबंधक निदेशक टीवी नरेंद्रन, अध्यक्ष (टीक्यूएम एंड स्टील बिजनेस) आनंद सेन, निदेशक कौशिक चटर्जी, उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी समेत समूह की कई कंपनियों के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्थापक दिवस समारोह इस वर्ष जमशेदपुर के नामकरण के 100 वर्ष पूरे होने की थीम पर आधारित है। लिहाजा, विद्युत सज्जा और प्रदर्शनी के जरिए जमशेदपुर के सौ वर्षों के इतिहास को जीवंत करने की कोशिश की गई। इस वर्ष टाटा वर्कर्स यूनियन स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। सौ वर्षों का सफरनामा लाइटिंग तथा प्रदर्शनी के जरिये लोगों के समक्ष पेश करने का प्रयास किया गया।रतन टाटा नहीं आए : टाटा समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा इस बार संस्थापक दिवस पर श्रद्धांजलि सभा समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर पाएंगे। वे इसबार जमशेदपुर नहीं आए। उनके आने के कारणों की आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य कारणों से वे नहीं आए। एमटीएमएच में पेट सीटी मशीन का नहीं होगा उद्घाटन : एमटीएमएच में कैंसर रोग की पहचान करनेवाली तथा उसे रोकनेवाली मशीन पेट सीटी मशीन का उद्घाटन रविवार को नहीं होगा। शाम 5.15 बजे पहुंचे चेयरमैन : चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन शाम 5.15 बजे विशेष विमान से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे। स्वागत में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन पहुंचे थे। इसके अलावा सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्य व अन्य ने स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।