Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरFounder 39 s Day The rain made the lighting fun the lights were not lit

संस्थापक दिवस : बारिश ने किया लाइटिंग का मजा किरकिरा, नहीं जलाई गईं लाइटें

थर्ड मार्च को जुबली पार्क में दिखने वाली रोशनी का जलवा पहले दिन बारिश ने धुल गया। 202 एकड़ में फैले पार्क में कई लाख की लाइटिंग की गयी थी। तरह-तरह की ममोहक लाइट की तरंग से अठखेलियां करती हुई आकृतियां...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 4 March 2020 11:18 PM
share Share

थर्ड मार्च को जुबली पार्क में दिखने वाली रोशनी का जलवा पहले दिन बारिश ने धुल गया। 202 एकड़ में फैले पार्क में कई लाख की लाइटिंग की गयी थी। तरह-तरह की ममोहक लाइट की तरंग से अठखेलियां करती हुई आकृतियां बनायी गयी थीं। इसके लिए पिछले कई दिनों से लोगों ने अपने घर में तैयारी कर रखी थी, लेकिन शाम में लगातार बारिश के होने के चलते प्रबंधन ने पार्क की लाइट ऑन नहीं करने का फैसला किया। बारिश के बावजूद लगने लगी थी कतार: बारिश के बावजूद पार्क गेट के बाहर लोगों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई थी। सुदूर ग्रामीण इलाके से लोग यहां पार्क में आनंद लेने आए थे। लोगों की भीड़ गेट के पास इस इंतजार में एकत्रित थी कि जैसे ही गेट खुलेगा, वे प्रवेश करेंगे। पुराना कोर्ट रोड जो बाग-ए-जमशेद की तरफ जाता था, उसे बंद कर दिया गया था। शाम लगभग 5.30 बजे अचानक घोषणा की गई कि बारिश के चलते पार्क में लाइट नहीं जलेगी। इसके बावजूद लोग गेट के पास काफी देर तक जमे रहे। वहां मौजूद सुरक्षा जवानों के द्वारा लोगों को समझाए जाने के बाद लोग वहां से हटे। पार्क के अंदर और बाहर गेट के पास जहां लाइटिंग की गई थी, वहां सतर्कता का बोर्ड लगाया गया था। इसमें लिखा हुआ था कि बारिश में बिजली से दूर रहे। इधर, पार्क के अंदर भी कई जगह में पेड़ तार पर गिर गए थे। पार्क के अंदर आकर्षक लाइट प्रस्तुतियों की बेरिकेडिंग लोहे के ग्रील से की गयी थी। ऐसे में सबसे ज्यादा करंट लगने का खतरा लोगों को था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें