संस्थापक दिवस : सतरंगी रोशनी में नहाया जुबली पार्क, संगीत की धुन पर थिरक रहे थे फव्वारे
जुबली पार्क में प्रकाश सज्जा के तीसरे दिन लोगों ने पहले मौसम के मिजाज का इंतजार किया फिर साफ आसमान देखने के बाद जमकर रोशनी का दीदार किया। हल्की चलती हवाओं के कारण लोग इस बात को लेकर संशय में थे कि...
जुबली पार्क में प्रकाश सज्जा के तीसरे दिन लोगों ने पहले मौसम के मिजाज का इंतजार किया फिर साफ आसमान देखने के बाद जमकर रोशनी का दीदार किया। हल्की चलती हवाओं के कारण लोग इस बात को लेकर संशय में थे कि कहीं मौसम फिर करवट न ले ले। दो दिनों तक लोगों ने बारिश झेली थी। परिवार के साथ लोग सुदूर इलाके से आए और लाइटिंग देखे बगैर लौट गए थे। लेकिन गुरुवार का मौसम खुशगवार होकर आया। पार्क का गेट शाम 5.30 बजे ही खोल दिया गया था। गेट के बाहर पहले से लोगों की भीड़ थी। अंधकार होने से पूर्व पूरी लाइट जला दी गयी थी।पूरे पार्क इलाके में सबसे ज्यादा भीड़ फव्वारा क्षेत्र में थी। संस्थापक दिवस के तीसरे दिन यहां सभी फव्वारों को ऑन किया किया गया था। पार्क में संगीत की धुन पर फव्वारे थिरक रहे थे। फव्वारों के रुकने के बाद जमशेदपुर और टाटा स्टील की गाथा डिजिटल डिस्प्ले में दिखायी जा रही थी। पार्क में भीड़ रात 7.15 बजे के बाद बढ़नी शुरू हुई। अचानक ऐसा लगने लगा कि लोगों का हुजूम पार्क के अंदर प्रवेश कर रहा है। रोशनी का दीदार करने के लिए बेताब थी। देखते ही देखते जुबली पार्क की सड़क खचाखच भर गई। हर कोई अपनी पसंदीदा आकृति को निहारते हुए, मोबाइल से वीडियो बनाते आगे बढता जा रहा था। जहां बेहतर आकृति नजर आ रही थी रुककर सेल्फी लेने लग जाते थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।