Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFoundation Laid for Rs 12 Crore Electric Substation in Musabani Jharkhand

रोआम में 12 करोड़ से बनेगा विद्युत सबस्टेशन, कंपनियों को मिलेगी बिजली

झारखंड के मुसाबनी प्रखंड में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने 12 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास किया। इस परियोजना से 33/11 केवीए क्षमता का उपकेंद्र बनेगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 21 Dec 2024 07:05 PM
share Share
Follow Us on

मुसाबनी प्रखंड की मुर्गाघुटू पंचायत अंतर्गत रोआम मौजा में शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो ने नारियल फोड़कर विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास किया। इस पर बारह करोड़ रुपये खर्च होंगे। बता दें, झारखंड सरकार ने सात वर्ष पूर्व उद्योग स्थापित करने के लिए विभिन्न उद्योगपतियों को जमीन मुहैया कराई गई थी। लेकिन बिजली के अभाव में उद्योग लगाने का काम अधर में था। अब यहां 33/11 केवीए क्षमता का विद्युत सबस्टेशन का निर्माण होगा। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि विद्युत सबस्टेशन का निर्माण 12 करोड़ की लागत से जेबीवीएनएल के द्वारा किया जायेगा। 2.5 एमवीए की क्षमता के इस उपकेंद्र से जियाडा द्वारा स्थापित औद्योगिक कंपनियों को बिजली की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि 23 उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध कराए हुए लगभग सात वर्ष बीत चुके हैं। हालांकि दो वर्ष कोरोना महामारी में गुजर गया। इसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद उद्योग स्थापित करने को कहा गया तो उद्योगतियों द्वारा मूलभूत सुविधाएं के साथ विद्युत सबस्टेशन की मांग की जाने लगी। इसके बाद मैंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष इनकी मांगें रखी। अब विभागीय स्वीकृति मिलने के बाद विद्युत सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि उद्योग शुरू होने से लगभग चार हजार स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। मजदूरों का पलायन भी रुकेगा।

रघुवर सरकार ने उपलब्ध कराई थी जगह : सांसद

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लगभग 33 हजार स्क्वायर फीट में विद्युत सब स्टेशन का निर्माण होगा। राज्य सरकार की अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि पूर्व में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इस जगह पर जियाडा के माध्यम से उद्योगपतियों को जगह उपलब्ध करवाई गई थी। आज उसे आगे बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य रूप से विद्युत विभाग के जीएम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, हरमोहन महतो, प्रधान सोरेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह, दिनेश शाव, मनोज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।

काम नहीं हुआ तो जमीन होगी वापस: रामदास

वहीं विद्युत सबस्टेशन का शिलान्यास के साथ ही शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कमेटी की बैठक बुलाई जाएगी। इस दौरान सभी उद्योगपतियों को भी बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जगह पर विद्युत सब स्टेशन निर्माण के साथ सभी लोग फैक्ट्री निर्माण कार्य आरंभ कर दें। उद्योग स्थापित करने में लेटलतीफी करने पर कार्रवाई की जाएगी। कोल्हान प्रमंडल में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह सरकार ने उद्योगपतियों को जमीन उपलब्ध करवाई है, उसी तरह जमीन वापस लेने की भी प्रक्रिया आरंभ कर देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें