Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरForty thousand stolen by vaulting of Tara temple

तारा मंदिर की तिजोरी तोड़ चालीस हजार की चोरी

वारदात - भुइयांडीह स्थित मंदिर में तीसरी बार हुई घटना - सुबह में स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 17 Feb 2021 07:50 PM
share Share

वारदात

- भुइयांडीह स्थित मंदिर में तीसरी बार हुई घटना

- सुबह में स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जानकारी

फोटो वरुण

जमशेदपुर, वरीय संवाददाता

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के तारा मंदिर में मंगलवार देर रात चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे आभूषण व नगद समेत 40000 रुपए के सामान की चोरी कर ली। बुधवार सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार देर रात चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। मंदिर के अंदर बनी तिजोरी का भी ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नगद की चोरी कर ली। सुबह तड़के जब मंदिर के एक सदस्य पूजा करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पुजारी समेत मंदिर के अन्य सदस्यों को दी। सभी पहुंचे तो पाया कि मंदिर के अंदर तिजोरी का भी ताला टूटा है व तिजोरी में रखे सभी सामान गायब हैं। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मंदिर में चोरी की तीसरी वारदात है। गत रविवार मंदिर में चोरी करते एक बदमाश रंगे हाथों पकड़ा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें