Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormer state Congress president Balmuchu who will take charge of Ajsu will file nomination on 18th

आजसू का दामन थामने वाले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बलमुचू 18 को करेंगे नामांकन

आजसू प्रत्याशी के रुप में 18 नवंबर को डा. प्रदीप कुमार बलमुचू अपना नामांकन दाखिल घाटशिला विधान सभा के लिए करेंगे। शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा उन्हे घाटशिला विधान सभा प्रत्याशी के रुप में घोषणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 17 Nov 2019 02:19 AM
share Share
Follow Us on

आजसू प्रत्याशी के रुप में 18 नवंबर को डा. प्रदीप कुमार बलमुचू अपना नामांकन दाखिल घाटशिला विधान सभा के लिए करेंगे। शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा उन्हे घाटशिला विधान सभा प्रत्याशी के रुप में घोषणा किया। जानकारी के अनुसार डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू घाटशिला विधान सभा में वर्ष 1995 से लेकर 2009 तक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर तीन बार विधायक रहे। इतना ही नही 9 साल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ एक बार वह राज्य सभा सदस्य के लिए भी चुने गये और छ: साल का कार्यकाल भी पुरा किया। लेकिन इस बार के चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट नही दिये जाने के कारण वह गुरुवार को आजसू का दामन थाम लिया। गुरुवार की शाम आजसू के दामन थामने के बाद घाटशिला लौटने पर यहां के आम जनता के साथ साथ उनके समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बलमुचू के साथ घाटशिला के मुख्य सड़क पर जुलूस भी निकाली गई। शुक्रवार को आजसू पार्टी द्वारा उन्हे घाटशिला से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें