बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर स्वर्णरेखा नदी में कूदे, खोज जारी
सोनारी थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा में रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर रंजन कुमार ने स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। वे डिप्रेशन में थे और सुसाइड नोट भी छोड़ा...
सोनारी थाना क्षेत्र के कुम्हारपाड़ा में रहने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मैनेजर रंजन कुमार (40) ने शनिवार सुबह सोनारी दोमुहानी पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। गोताखोर तलाश रहे हैं। वे बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर थे और गुजरात में पोस्टेड थे। लेकिन मां की तबीयत खराब होने के बाद नौकरी छोड़कर जमशेदपुर आ गए थे। दो साल पहले उनकी मां की मौत हो गई थी, जिसके बाद से डिप्रेशन में चल रहे थे। नदी में कूदने से पहले उन्होंने एसएसपी और सोनारी थानेदार के नाम सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें आत्महत्या में किसी का दोष नहीं होने की बात लिखी है। सुसाइड नोट उनके कमरे से बरामद किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारा। लेकिन रंजन कुमार का कुछ पता नहीं चला। नदी का बहाव तेज होने के कारण बह जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर परिवार के लोग भी पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।