झारखंड फिल्म प्रमोशन काउंसिल का गठन

शहर के कुछ चर्चित कलाप्रेमियों ने राज्य में फिल्म, लघु फिल्म, वृत्त चित्र, नाटक, सभी प्रकार के नृत्य, संगीत, साहित्य सहित अन्य कला गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फिल्म प्रमोशन काउंसिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 29 July 2020 07:24 PM
share Share

शहर के कुछ चर्चित कलाप्रेमियों ने राज्य में फिल्म, लघु फिल्म, वृत्त चित्र, नाटक, सभी प्रकार के नृत्य, संगीत, साहित्य सहित अन्य कला गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए झारखंड फिल्म प्रमोशन काउंसिल सोसायटी बनाई है। इसकी तदर्थ कमेटी के समन्वयक चर्चित फिल्मकार व नाटककार शिव कुमार प्रसाद बनाए गए हैं।

इसके अलावा इस कमेटी में विशुद्ध कलाकार और दूसरे पेशे से जुड़े होने के बावजूद कलाप्रेमियों को शामिल किया गया है। इनमें बैंकर द्वारिका नाथ पांडेय, स्टेफी टेरेसा मुर्मू, रमेश हांसदा, संदीप कुमार बनर्जी, कुमार राजेश, महेश माझी, हरि मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, डॉ. सुशील कुमार अंकन, अनुज प्रसाद, जयनंदन और उद्यमी योगेश मल्होत्रा शामिल किए गए हैं। सोसायटी इन विधाओं में इच्छुक लोगों को प्रशिक्षण भी देगी। साथ ही इन कला विधाओं के विकास के लिए कार्यशाला, सेमिनार, विचार-विमर्श आदि का आयोजन करेगी। कुल मिलाकर इस सोसायटी का उद्देश्य जमशेदपुर सहित राज्य भर में कला के क्षेत्र में छुपी प्रतिभाओं को हर प्रकार की मदद उपलब्ध कराकर सामने लाना और उन्हें मंच प्रदान करना है। साथ ही झारखंड में फिल्म निर्माण की संभावनाओं को आगे बढ़ाना और इसके लिए सरकारी मदद हासिल करना है। इसके सदस्य कमल किशोर अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी जल्द ही अपनी गतिविधियां तेज करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें