Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFormation of AISF Student Unit at LBSM College to Address Student Issues

एआईएसएफ की एलबीएसएम कॉलेज छात्र इकाई का गठन

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की एलबीएसएम कॉलेज छात्र इकाई का गठन किया गया। अध्यक्ष सोनू कुमार साव और अन्य पदाधिकारी नियुक्त किए गए। फेडरेशन ने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 23 Feb 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
एआईएसएफ की एलबीएसएम कॉलेज छात्र इकाई का गठन

ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) की एलबीएसएम कॉलेज छात्र इकाई का गठन शनिवार को किया गया। अध्यक्ष सोनू कुमार साव को बनाया गया। वहीं उपाध्यक्ष सूरज पात्रो, सचिव चंदन पात्रो, सह सचिव जगन्नाथ सरदार व कीतिका कुमारी और कोषाध्यक्ष संदीप कौर बनाई गई हैं। फेडरेशन की ओर से साकची स्थित यूनियन कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जिला सचिव मुकेश रजक ने एलबीएसएम इकाई गठित करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोल्हान विश्वविद्यालय में आए दिन विद्यार्थियों की समस्याएं बढ़ती हुई नजर आ रही है। छात्रों की समय पर परीक्षा नहीं ली जा रही। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं का अभाव है। कॉलेज में प्रोफेसर की कमी के साथ-साथ और अन्य समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इन सभी को लेकर अब फेडरेशन आंदोलन करेगा। मुकेश रजक ने कहा कि जिन साथियों को जिम्मेदारी दी गई है, वे पूरी लगन और निष्ठा से विद्यार्थियों की उन्नति के लिए कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें