जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर जनवरी से शुरू होगा फुट ओवरब्रिज
जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर जनवरी से पैदल राहगीरों को फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिलेगी। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने ओवरब्रिज के निर्माण के लिए काम शुरू कर दिया है। इससे दो लाख से ज्यादा राहगीरों को सुरक्षित...
जुगसलाई के बंद रेलवे क्रॉसिंग पर जनवरी से पैदल राहगीरों को फुट ओवरब्रिज की सुविधा मिलने लगेगी। शनिवार को सीनी रेलवे इंजीनियरिंग और टाटानगर परिचालन विभाग ने तीन घंटे तक लाइन ब्लॉक कर रेलवे क्रॉसिंग में लाइन के ऊपर गार्डर-एंगल चढ़ा दी। इस दौरान आईओडब्ल्यू आरके सिंह, संजय कुमार व डीटीआई एम इमाम समेत अन्य विभागों के सुपरवाइजर कार्यस्थल पर दिनभर जमे रहे। इधर, ब्लॉक के दौरान रेलकर्मियों के समूह ने करीब आधे घंटे तक लाइन मरम्मत का अभियान चलाया। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का मानना है कि जनवरी के दूसरे सप्ताह तक सीढ़ी और फर्स बनने से राहगीरों के लिए ओवरब्रिज शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार, 1973 में जमशेदपुर के तत्कालीन कांग्रेस सांसद सरदार स्वर्ण सिंह ने जुगसलाई क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई थी। इस बीच कई बार रेलवे बोर्ड ने क्रॉसिंग पर दोनों तरफ मापी भी कराई गई, लेकिन योजना पर काम शुरू नहीं हो सका। इसके बाद जमशेदपुर के लगभग सांसद व विधायक समेत सामाजिक, व्यवसायिक व यात्री संगठन जुगसलाई क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज की मांग उठाते रहे। इससे एक करोड़ 66 लाख 41 हजार की लागत से जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवरब्रिज बनाने का आदेश हुआ, क्योंकि लाइन के ऊपर फ्लाईओवर ब्रिज बनने पर रेलवे ने जनवरी 2023 को क्रॉसिंग बंद किया था।
जान हथेली पर लेकर लाइन पार करते हैं लोग
क्रॉसिंग पर एफओबी नहीं होने से जुगसलाई, बागबेड़ा, बड़ौदा घाट, हरहरगुट्टू, रानीडीह व अन्य दर्जनभर बस्तियों के दो लाख से ज्यादा पैदल राहगीर जान हथेली पर लेकर लाइन पार करते थे। लेकिन अब चक्रधरपुर मंडल रेलवे का करीब तीन मीटर चौड़ा और करीब 15 मीटर लंबा एफओबी फुट ओवरब्रिज दो महीने में राहगीरों के लिए तैयार हो जाएगा। थर्ड लाइन बिछाने की योजना से एफओबी की लंबाई लंबाई बढ़ सकती है। जुगसलाई रेलवे क्रॉसिंग पर पैदल राहगीर की समस्या एवं खतरे को अप्रैल 2023 से कई बार हिन्दुस्तान दैनिक ने उठाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।