बागबेड़ा में बदमाशों ने घर की कुंडी लगाकर की पांच लाख की चोरी

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा गोवर्द्धन मंदिर के पास रहने वाले शिवरतन गुप्ता के घर की कुंडी बाहर से लगाकर चोरों ने सोमवार की देर रात नकद 33 हजार समेत पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। घटना...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरWed, 26 Dec 2018 05:00 PM
share Share

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा गोवर्द्धन मंदिर के पास रहने वाले शिवरतन गुप्ता के घर की कुंडी बाहर से लगाकर चोरों ने सोमवार की देर रात नकद 33 हजार समेत पांच लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्यों को हुई। इसके बाद बागबेड़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। पुलिस जब पहुंची, तब देखा कि घर के भीतर अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और घर के सभी सामान बिखरे हुए थे। नकद 33 हजार रुपये, एक सोने का हार, एक मांगटीका, तीन सोने की अंगूठी, लॉकेट लगी सोने की चेन एक, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल, चांदी की चूड़ी एक जोड़ी, एक जोड़ी झुमका आदि जेवर चोर उड़ा ले गए। चोरों के बारे में बताया गया कि वे छत के रास्ते घर के भीतर घुसे थे। जिस घर में चोरी हुई है, वह घर खाली था। सिर्फ अलमारी व अन्य सामान रखे हुए थे। चोरों ने पाना के सहारे ताला को तोड़ा था। मोटर्स पार्ट्स की दुकान में काम करने वाले शिव रतन ने बताया कि जब वे मंगलवार की रात के दो बजे सोकर उठे तब दरवाजा खोलने पर पाया कि वह बाहर से बंद है। इसके बाद उन्होंने शोर मचाया, उसके बाद दरवाजा खुला। बगल के कमरे में जब शिव रतन गए तब देखा कि घर के भीतर के सामान बिखरे हुए हैं और अलमारी खुला हुआ है। इसके बाद घटना की शिकायत बागबेड़ा थाने में जाकर की। जांच के क्रम में बागबेड़ा थानेदार लक्ष्मण प्रसाद मौके पर पहुंचे और अज्ञात के खिलाफ एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें