Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFive Lakh Theft at Anil Kumar Gupta s House in Shyam Nagar Ullidiha

उलीडीह में घर का ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी

उलीडीह के श्यामनगर में अनिल कुमार गुप्ता के घर से चोरी हो गई, जिसमें चोरों ने पांच लाख रुपये के सोने के जेवर और सामान चुरा लिए। चोर दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और सामान बिखेर दिया। अनिल कुमार गुप्ता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 13 Nov 2024 05:08 PM
share Share
Follow Us on

उलीडीह के श्यामनगर में सोमवार रात अनिल कुमार गुप्ता के घर से पांच लाख की चोरी हो गई। चोर दरवाजा तोड़कर घर में रखे सोने के जेवर सहित 3 लाख के सामान ले उड़े। चोर घर में रखी मोटरसाइकिल भी चोरी कर ले जा रहे थे, लेकिन असफल रहे। अनिल कुमार गुप्ता सपरिवार सोमवार रात 8 बजे बिहार स्थित गांव चले गए थे। सुबह जब आसपास के लोग उठे तो मकान बाहर से बंद था। लोगों ने देखा कि अनिल कुमार गुप्ता का घर पूरी तरह खुला है। जब लोग अंदर गए तो पाया कि दो कमरे का दरवाजा पूरी तरह तोड़कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अनिल कुमार गुप्ता की पत्नी ने टेलीफोन के डब्बे में सोने की चेन, कान की बाली, अंगूठी, सोने का झुमका और चांदी के पांच सिक्के रखे थे, जिसे चोर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें