धतकीडीह में पांच बोरा प्रतिबंधित मांस जब्त, दो गिरफ्तार
बिष्टूपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह तालाब के पास पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा में रखे पांच बोरा प्रतिबंधित जब्त किया है। पुलिस को देखकर ऑटो चालक और उस पर बैठा एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहे थे,जिन्हें खदेड़कर...
बिष्टूपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह तालाब के पास पुलिस ने एक ऑटो रिक्शा में रखे पांच बोरा प्रतिबंधित जब्त किया है। पुलिस को देखकर ऑटो चालक और उस पर बैठा एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहे थे,जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया। एक ने अपना नाम अकबर निवासी शास्त्रीनगर और दूसरे ने एजाबुल मकदमपुर निवासी बताया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हल्दीपोखर से धतकीडीह की तरफ ऑटो रिक्शा से प्रतिबंधित मांस लाया जा रहा है। इस सूचना के बाद सुबह छह बजे से पीसीआर की टीम को धतकीडीह तालाब के पास घेराबंदी कर ऑटो के आने का इंतजार करने लगी। जैसे ही वहां ऑटो चालक ने पुलिस की गाड़ी देखी कि वह ऑटो मोड़कर वहां से भागने लगा। उसका पीछा कर ऑटो को पकड़ा गया और गाड़ी से उतरकर भाग रहे दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इस संबंध में बिष्टूपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने कहा कि पुलिस ने सुबह ही घेराबंदी की। प्रतिबंधित मांस का वजन 230 किलो है। मांस हल्दीपोखर से लाया जा रहा था। जो लोग कारोबार करते हैं, उनका पता चला है। उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।