Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFive arrested in Parsudih and Bagbera in Cybercrime

साइबर क्राइम में परसूडीह और बागबेड़ा से पांच बदमाश गिरफ्तार

आईसीआईसीआई बैंक से आदित्यपुर के रहने वाले राजेश गोप ने 31 जनवरी को 1.22 लाख रुपये निकाले थे। इस मामले में पुलिस ने मामले के मास्टर माइंड समेत कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा...

हिन्दुस्तान टीम जमशेदपुरSat, 2 Feb 2019 05:01 PM
share Share
Follow Us on

आईसीआईसीआई बैंक से आदित्यपुर के रहने वाले राजेश गोप ने 31 जनवरी को 1.22 लाख रुपये निकाले थे। इस मामले में पुलिस ने मामले के मास्टर माइंड समेत कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा शुक्रवार को सिटी एसपी प्रभात कुमार और बिष्टूपुर थानेदार श्रीनिवास ने पुलिस ऑफिस में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी। पुलिस ने इनके पास से 52 हजार रुपये भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने परसूडीह के विद्यासागर पल्ली कॉलोनी के रहने वाले विवेक कुमार चौबे उर्फ विक्की, बागबेड़ा के सोमाय झोपड़ी के रहने वाले जगन्नाथ केसरी उर्फ जग्गू, परसूडीह के बावनगोड़ा के रहने वाले राहूल कुमार सिंह, सुरई मुर्मू उर्फ टाइगर और फागू सोरेन को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने नकद 52 हजार रुपये के अलावा चार मोबाइल फोन और आईसीआईसीआई बैंक का एक एटीएम कार्ड बरामद किया है। राजेश गोप को विवेक चौबे ने 31 जनवरी को फोन कर कहा कि वह आईसीआईसीआई बैंक से बोल रहा है और उसके कागजात का वेरिफिकेशन करना है। राजेश को महिंद्रा शो रूम के पास बुलाया था। वहां पर गूगल एप के जरिए राजेश के खाते से 1.22 लाख 500 रुपये फागू सोरेन और सुरई मुर्मू के खाते में ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद टेल्को के खाते से रुपये निकालने के बाद आपस में बंटवारा कर लिया था। पुलिस ने रुपये को राहुल कुमार सिंह के पास से बरामद किया। इसी तरह से जगन्नाथ केसरी उर्फ जग्गू के पास से एक मोबाइल फोन और सीम कार्ड भी बरामद किया। विवेक चौबे ने चोरी की एक सिम कार्ड से राजेश गोप को फोन किया था। पूर्व में विवेक गम्हरिया के होम क्रेडिट में एक मोबाइल दुकान से फाइनांस करने का काम करता था। इस बीच उसने धोखाधड़ी की थी, जिसमें वह पूर्व में जेल गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें