Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरFire Breaks Out at Sonari Vegetable Market Due to Short Circuit 50-60 Lakh Loss Reported

सोनारी के सब्जी बाजार में शार्ट सर्किट से लगी थी आग

सोनारी एरोड्रम के पास सब्जी बाजार में रविवार रात शार्ट सर्किट से आग लगी। दुकानदारों ने 50 से 60 लाख के नुकसान का दावा किया। आग बुझने के बाद विक्रेताओं ने फिर से दुकानें लगाने का प्रयास किया। प्रशासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 12 Nov 2024 04:53 PM
share Share

सोनारी एरोड्रम के पास सब्जी बाजार में रविवार रात शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। सोनारी थाना में सोमवार को दर्ज सनहा में दुकानदारों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को यह जानकारी दी। इसके अलावा दुकानदारों ने आग में 50 से 60 लाख से ज्यादा संपत्ति के नुकसान का दावा किया है। इधर, आग बुझने के बाद सब्जी विक्रेता फिर से दुकान लगाने में जुट गए। आग से बचे आलू-प्याज को दिनभर छांटने के साथ बांस व प्लास्टिक से दुकान तैयार किया। दुकानदारों ने आग से नुकसान पर प्रशासनिक सहायता की उम्मीद जताई, लेकिन कहीं से कोई आश्वासन नहीं मिला। दुकानदार रामबाबू ने बताया कि आग में पूंजी जल गई। परिवार चलाने के लिए कर्ज लेकर फिर दुकान लगाएंगे। मालूम हो कि रविवार रात 11 बजे सोनारी के सब्जी बाजार में आग लगी थी। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया था, लेकिन आग की चपेट में आसपास की 22 दुकानें आ गई थीं। तीन दमकल ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। दुकानों के सामान जल गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें