Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFire at 15-Year-Closed Cable Company in Golmuri Firefighters Battle for Over 18 Hours

केबुल कंपनी की आग पर 23 दमकल ने 18 घंटे में पाया काबू

गोलमुरी में 15 वर्षों से बंद एक केबुल कंपनी में लगी आग को बुझाने में 23 दमकलकर्मियों को 18 घंटे से अधिक समय लगा। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीओ को दी थी। दमकलकर्मियों ने सोमवार को 11 बजे आग पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 31 Dec 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

गोलमुरी में 15 वर्षों से बंद केबुल कंपनी की आग बुझाने में 23 दमकल को 18 घंटे से ज्यादा समय लग गया। सोमवार दिन में 11 बजे गोलमुरी के फायर बिग्रेडकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह कंपनी परिसर से उठ रही चिंगारी और धुंए की सूचना एसडीओ को फोन पर दी। लोगों को डर सता रहा था कि कंपनी परिसर से भड़क रही चिंगारी उनके आवास तक न पहुंच जाए। एसडीओ ने फायर ब्रिगेड को केबुल कंपनी की आग पर तत्काल काबू पाने का आदेश दिया, जबकि सुबह 9 बजे से फायर बिग्रेडकर्मी आग बुझाने में जुटे थे। मालूम हो कि रविवार शाम करीब 4 बजे केबुल कंपनी की केमिकल एवं रबड़ के टुकड़ों में आग लगी थी। शाम 5 बजे से 13 दमकल रात 1:30 बजे तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। इस दौरान केबुल कंपनी की चहारदीवारी का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे गोलमुरी बाजार से उक्त सड़क पर रात में आवागमन बाधित होने के साथ हवा के कारण चिंगारी उड़ रही थी। गोलमुरी पुलिस मामला दर्ज कर आग लगाने के कारणों की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें