केबुल कंपनी की आग पर 23 दमकल ने 18 घंटे में पाया काबू
गोलमुरी में 15 वर्षों से बंद एक केबुल कंपनी में लगी आग को बुझाने में 23 दमकलकर्मियों को 18 घंटे से अधिक समय लगा। आग की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीओ को दी थी। दमकलकर्मियों ने सोमवार को 11 बजे आग पर...
गोलमुरी में 15 वर्षों से बंद केबुल कंपनी की आग बुझाने में 23 दमकल को 18 घंटे से ज्यादा समय लग गया। सोमवार दिन में 11 बजे गोलमुरी के फायर बिग्रेडकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने सोमवार सुबह कंपनी परिसर से उठ रही चिंगारी और धुंए की सूचना एसडीओ को फोन पर दी। लोगों को डर सता रहा था कि कंपनी परिसर से भड़क रही चिंगारी उनके आवास तक न पहुंच जाए। एसडीओ ने फायर ब्रिगेड को केबुल कंपनी की आग पर तत्काल काबू पाने का आदेश दिया, जबकि सुबह 9 बजे से फायर बिग्रेडकर्मी आग बुझाने में जुटे थे। मालूम हो कि रविवार शाम करीब 4 बजे केबुल कंपनी की केमिकल एवं रबड़ के टुकड़ों में आग लगी थी। शाम 5 बजे से 13 दमकल रात 1:30 बजे तक आग पर काबू पाने में जुटे रहे। इस दौरान केबुल कंपनी की चहारदीवारी का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे गोलमुरी बाजार से उक्त सड़क पर रात में आवागमन बाधित होने के साथ हवा के कारण चिंगारी उड़ रही थी। गोलमुरी पुलिस मामला दर्ज कर आग लगाने के कारणों की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।