गलत प्रमाण पत्र बनाने में प्राधानाचार्य सहित तीन पर प्राथमिकी
गलत प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बर्मामाइंस थाने में खालसा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक राजवंश सिंह, शिक्षक अमर देव मिश्रा और मासूम से दुष्कर्म के आरोपी विक्रम दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की...
गलत प्रमाण पत्र बनाने के मामले में बर्मामाइंस थाने में खालसा मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक राजवंश सिंह, शिक्षक अमर देव मिश्रा और मासूम से दुष्कर्म के आरोपी विक्रम दास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस मामले में बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के निवासी व्यक्ति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पांच वर्षीय बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। यह घटना चार अप्रैल 2018 को हुई थी। इस मामले में आरोपी विक्रम दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। जेल जाने के बाद उसने अदालत में बताया कि वह नाबालिग है और इसके लिए उसने बर्मामाइंस खालसा स्कूल का प्रमाण पत्र अदालत में पेश किया, जिसमें घटना के वक्त उसकी उम्र 13 वर्ष 10 महीने हो रही थी। उसके उम्र के इस दस्तावेज को पीड़िता पक्ष द्वारा अदालत में चुनौती दी गई तो अदालत ने स्कूल से विक्रम दास का पूरा विवरणा मांगा, जिसे स्कूल प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच में स्कूल ने विक्रम दास की पढ़ाई के पूरे साल का अटेंडेंस रजिस्टर तक प्रस्तुत नहीं किया। उसने वहां किस क्लास तक पढ़ाई की थी, इसका भी विवरण नहीं था। पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस से बताया कि उसके राशन कार्ड में उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है। वह विवाहित है और तीन बच्चों का पिता है। उसके तीनों बच्चों की मौत हो गयी है। इधर, पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।