जिले के टॉप-10 में शामिल प्रतीक को पढ़ाने के लिए पिता ने बेच दी गाय
जैक बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में बागबेड़ा में एक छोटी सी लोहे की दुकान चलाने वाले शंकर शर्मा के बेटे प्रतीक शर्मा ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया...
जैक बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में बागबेड़ा में एक छोटी सी लोहे की दुकान चलाने वाले शंकर शर्मा के बेटे प्रतीक शर्मा ने 94.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले में आठवां स्थान प्राप्त किया है। सरस्वती शिशु मंदिर बागबेड़ा के छात्र प्रतीक के पिता शंकर शर्मा दुकान में लोहे को पीटकर तवा, कढ़ाई जैसे बर्तन बनाते हैं। वे खुद मैट्रिक तक पढ़े हुए हैं, पर अथक मेहनत कर अपने दो बेटों प्रतीक व गजानन और बेटी कुसुम को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं। आर्थिक तंगी के बावजूद वे बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी नहीं होने देते। वहीं, प्रतीक की मां माया देवी गृहिणी हैं। प्रतीक ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के बावजूद माता-पिता से पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहा है। उन्होंने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है। कोचिंग के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे तो घर की गाय बेचकर पिता ने आईआईटी के लिए कोचिंग में दाखिला दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।