मानगो के एमआर की चौका में सड़क दुर्घटना में मौत
चौका में एक सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय मेडिकल रिप्रेज़ेन्टेटिव जय किशन चौधरी की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। जय को गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में...
चौका में हुई सड़क दुर्घटना में मानगो डिमना रोड निवासी और मेडिकल रिप्रेज़ेन्टेटिव (एमआर) जय किशन चौधरी (28) की मौत हो गई। दुर्घटना बुधवार रात की है। गुरुवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवाया और परिजनों को भी इसकी सूचना दी। जय किशन चौधरी अपने काम से बुधवार को चाईबासा गए थे। वहां से रात को लौटते समय लगभग 9.30 बजे चौका के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में जय गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर गुरुवार सुबह काफी संख्या में मेडिकल रिप्रेज़ेन्टेटिव अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुःख जताया। मृतक के परिचित और एमआर पीआर गुप्ता ने बताया कि जय किशन डिमना रोड स्थित कृष्णापुरी अपार्टमेंट में रहकर अहमदाबाद की दवा कंपनी के लिए काम करते थे। वे अविवाहित थे। उनके माता-पिता रांची में रहते हैं। इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद वे जमशेदपुर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव को रांची ले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।