Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFatal Accident Speeding Dumper Kills Two Laborers Near Mango Bridge

मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास डंपर की टक्कर से दो की मौत, रोड जाम

रविवार शाम को मानगो पुल के निकट एक तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक से जा रहे दो मजदूरों को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान सूबेदार प्रसाद और रोहित सोरेन के रूप में हुई है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 12 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on
मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर के पास डंपर की टक्कर से दो की मौत, रोड जाम

मानगो पुल के निकट स्थित बस स्टैंड गोलचक्कर के पास रविवार शाम 4 बजे तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक से जा रहे दो मजदूरों को रौंद डाला। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। दोनों विवाहित थे और सोनारी के रहने वाले थे। वे मजदूरी कर घर लौट रहे थे। दुर्घटना के खिलाफ लोगों ने एक्सएलआरआई से आगे मरीन ड्राइव रोड को जाम कर दिया। मृतकों की पहचान सूबेदार प्रसाद (50) और रोहित सोरेन (40) के रूप में हुई है। सूबेदार सोनारी ग्वाला बस्ती के रहने वाले थे, जबकि रोहित सोरेन सोनारी की बिरसा बस्ती के निवासी थे। दोनों ही डिमना रोड में स्लैग चुनने का काम करते थे।

रविवार की शाम वे काम खत्म कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे। गोलचक्कर के निकट ज्योंहि वे पुल पार कर आगे की तरफ बढ़े थे कि अचानक हाथीघोड़ा मंदिर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर ने उन्हें रौद दिया। डंपर ने उनकी कमर को बुरी तरह से कुचल दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूबेदार प्रसाद का एक बेटा और एक बेटी है, जबकि रोहित सोरेन के तीन बच्चे हैं। दोनों ही अपने घर के कमाने वाले एकमात्र सदस्य थे। एक घंटे तक सड़क पर प्रदर्शन दुर्घटना के बाद सोनारी बिरसा बस्ती के लोगों ने एक्सएलआरआई से आगे पारसी कब्रिस्तान के पास चौक को जाम कर दिया। किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया। रोहित बिरसा बस्ती का था, लिहाजा रोड जाम करने वाले परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे। रोड जाम एक घंटे तक चला और किसी भी वाहन को वहां से आने-जाने नहं दे रहे थे। सूचना मिलने पर बिष्टूपुर पुलिस पहुंची और उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद वहां से जाम हटाया। रोड जाम में रोहित सोरेन के परिवार के सदस्य शामिल थे। सुंदरनगर में दुर्घटना, बीएसएफ जवान समेत दो घायल एक अन्य दुर्घटना में सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरीडीह रेलवे फाटक के पास कालियाबेड़ा मुख्य सड़क पर शनिवार देर रात खड़े डंपर से स्कार्पियो टकराने से बीएसएफ जवान सहित दो घायल हो गए। बीएसएफ जवान का नाज सिंगू मार्डी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल मूल रूप से ओडिशा के करंजिया का निवासी है। कार चालक पोटका के हाता चौक से जमशेदपुर की ओर आ रहा था। हाता में बीएसएफ जवान ने जमशेदपुर आने के लिए उससे लिफ्ट मांगी। हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर कलियाबेड़ा में डंपर से कार टकरा गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें