Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsFarewell to Chanakya Chaudhary Jamshedpur Horticultural Society Honors Green Man

चाणक्य चौधरी को विदाई दी

जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने चाणक्य चौधरी को विदाई दी, जिन्होंने सोसाइटी को हर तरह से मदद की। अध्यक्ष सुमिता नुपुर और अन्य सदस्यों ने चौधरी के योगदान की सराहना की। चौधरी ने सोसाइटी के लिए अपने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 2 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
चाणक्य चौधरी को विदाई दी

जमशेदपुर हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी ने हॉर्टिकल्चरल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस हॉल में टाटा स्टील लिमिटेड, जमशेदपुर के पूर्व उपाध्यक्ष कॉर्पोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी को विदाई दी। अध्यक्ष सुमिता नुपुर ने सोसाइटी के संरक्षक चाणक्य चौधरी, सोसाइटी की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन, उपाध्यक्ष कर्नल अर्नेस्ट पॉल, जीएल सचिव अनुराधा महापात्रा, संयुक्त सचिव अश्विनी श्रीवास्तव और जयंत घोष तथा सोसाइटी के अन्य सदस्यों का स्वागत किया। नुपुर ने कहा कि चाणक्य चौधरी ने सोसाइटी की हर तरह से मदद की और उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण ही सोसाइटी आगे बढ़ सकी। उनके समर्थन से सोसाइटी ने सोसाइटी के लिए कार्यालय स्थान और एक गुलाब उद्यान आवंटित किया और जमशेदपुर के नागरिकों के लिए इसे बनाए रखने और पोषित करने में मदद की।

रुचि नरेंद्रन ने कहा कि चाणक्य चौधरी जमशेदपुर के ग्रीन मैन हैं और उन्होंने जमशेदपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है तथा जमशेदपुर के साथ-साथ बागवानी सोसायटी के लिए उनका योगदान बहुत बड़ा है। चाणक्य चौधरी ने सोसायटी के इस प्यार और आभार को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा सोसायटी के लिए खड़े हैं और भविष्य में भी इसका समर्थन करते रहेंगे। श्री चौधरी ने यह भी कहा कि जमशेदपुर में यह बहुत पुरानी परंपरा रही है कि विभिन्न कार्यक्रमों के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पौधारोपण से होती है, जिससे शहर हरा-भरा हो जाता है, उसी के अनुसार हम शहर की हरियाली के लिए इसका पालन करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें