सामाजिक सद्भाव के पर्व दुर्गा पूजा- मुहर्रम में अफवाह से बचने की प्रशासन की नसीहत
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी थाना में दुर्गापूजा एवं मोहर्रम की शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव एवं सौहर्दपूर्ण...
पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी थाना में दुर्गापूजा एवं मोहर्रम की शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने कहा क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव एवं सौहर्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करना सबका दायित्व है। हमें अफवाहों से दूर रहने की जरूरत है। प्रशासन पग-पग पर आपके सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि व्हाट्सअप ग्रुप में भड़काऊ मैसेज पोस्ट करने पर एडमिन पर कार्रवाई होगी। थाना प्रभारी बृजलाल राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के नोवामुंडी में सात स्थान तथा डांगोवापोसी में एक जगह दुर्गा की प्रतिमा स्थापित होगी। जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित निर्देश के अनुसार सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाना अनिवार्य है। 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक मांस व मदिरा दुकान पूरी तरह से बंद रहेगी। एक अक्टूबर को मुहर्रम जुलूस के दौरान उत्तेजित नारेबाजी पर रोक लगाई गई है। इस अवसर पर अंचलाधिकारी हरि उरांव ने कई सुझाव दिए। टाटा स्टील के अग्निशामक विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा व एम्बुलेंस वाहन सेवा के लिए एमरजेंसी मोबाइल नंबर जारी किया गया। मौके पर स्थानीय थाने के एसआई हेमन राम, एएसआई अशोक गुप्ता, संजीत कुमार सिंह समेत कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।