परसूडीह के गदड़ा में न्याय पाने के लिए भटक रहा परिवार
परसूडीह के गदड़ा निवासी एक दलित परिवार न्याय के लिए भटकने को मजबूर है। दरअसल, पड़ोसी के साथ पानी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई...
परसूडीह के गदड़ा निवासी एक दलित परिवार न्याय के लिए भटकने को मजबूर है। दरअसल, पड़ोसी के साथ पानी को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें पीड़ित दलित परिवार के एक वर्ष की बच्ची को भी आरोपी बनाया गया है। शुक्रवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। गदड़ा में इसी वर्ष 10 जून को पानी को लेकर हुए दो पक्षों के बीच मारपीट को लेकर विरंजन पासवान ने पड़ोसी अरुण मालाकार व उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर परसूडीह थाने में केस दर्ज कराया था। दूसरे पक्ष की मीरा देवी के बयान पर विरंजन पासवान, हेमा देवी व उनके चार बच्चों पर काउंटर केस दर्ज कराया गया था। इसमें एक साल की बच्ची को भी जानलेवा हमले का आरोपी बनाया गया। आश्चर्यजनक यह है कि उसके खिलाफ भी पुलिस ने वही धाराएं लगाई हैं, जो उसके माता-पिता पर लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।