Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरFallen tree near Sacred Convent School children narrowly escaped

सेक्रेड कान्वेंट स्कूल के पास गिरा पेड़, बाल-बाल बचे बच्चे

बिष्टूपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में सोमवार सुबह जुबली पार्क से सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान स्कूल जा रहे कई बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 22 Jan 2020 01:55 AM
share Share

बिष्टूपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस एरिया में सोमवार सुबह जुबली पार्क से सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल की ओर जाने वाली सड़क पर एक पेड़ गिर गया। इस दौरान स्कूल जा रहे कई बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और जुस्को अधिकारियों को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने जल्द सड़क से पेड़ हटाने को कहा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पेड़ गिरने से कुछ पल पहले ही वहां से एक महिला दो बच्चों को बैठाकर स्कूटी से गुजर रही थी। उनके जाने के तुरंत बाद पेड़ गिर गया। लोगों का कहना था कि जुबली पार्क और आसपास बहुत से पुराने पेड़ हैं, जो अब कमजोर हो चुके हैं। यह पेड़ आने जाने वालों के लिए खतरा हैं। इधर, पेड़ गिरने से कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुआ। पुलिस ने बताया कि पेड़ गिरने की सूचना मिली थी। हालांकि इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है। वैसे लोगों ने पुराने पेड़ को यहां से हटाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें