जुलाई से शुरू होगा फिर नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर
जमशेदपुर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में 12 जुलाई से नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया है। तीन शिविर 12, 19, और 26 जुलाई को होंगे, जबकि अगस्त में...

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा बागबेड़ा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में राजस्थान सेवा सदन एवं जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से अब 12 जुलाई से लगातार नेत्र जांच और ऑपरेशन शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे 12 जुलाई, 19 जुलाई एवं 26 जुलाई को तीन नेत्र शिविर का आयोजन होगा। वहीं अगस्त में पांच नेत्र शिविरों का आयोजन 2, 9, 16, 23 एवं 30 अगस्त से शुरू होगा। रेड क्रॉस के श्याम कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नेत्र रोगियों एवं उनके परिवार की गर्मी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई एवं जून के नेत्र शिविरों को स्थगित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।