एसबीआइ्र का नेत्र शिविर 9 नवम्बर से
जमशेदपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 9 से 11 नवंबर तक नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में आंखों की जांच, मोतियाबिंद के ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा। एसबीआई पेंशनर्स एसोसियेशन के...
जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का 745वां नेत्र शिविर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पेंशनर्स एसोसियेशन के सहयोग से 9 से 11 नवम्बर तक बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित किया जायेगा। 9 नवम्बर को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन कर शिविर के दूसरे दिन रविवार 10 नवम्बर को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा तथा तीसरे दिन सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर विदा किया जायेगा। एसबीआई पेंशनर्स एसोसियेशन के महासचिव चमक सेनगुप्ता तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने आग्रह किया कि जरूरतमंद व्यक्तियों को शिविर तक पहुंचाने में जागरुक लोग मददगार बनें ताकि ऐसे लोगों के आंखों को फिर से रौशन किया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।