तेज धूप, गर्म हवा ने झुलसाया, गिरता रहा पसीना
रविवार को तेज धूप और गर्मी से लोग बेहाल रहे। तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राहत की उम्मीद नहीं जताई है। सड़कों पर कम लोग और दुकानें बंद रहीं। 15 मई से बादल...

रविवार को छुट्टी का दिन था, लेकिन इसने लोगों को चैन नहीं लेने दिया। सुबह से तेज धूप और गर्मी के कारण लोग बेहाल रहे। हालत यह रही कि तेज धूप और गर्म हवा झुलसाती रही। घर में बैठे-बैठे ही पसीना निकलता रहा। पंखे की हवा भी गर्म निकल रही थी। शनिवार को ताापमान 40.3 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 24.6 डिग्री सेल्सियस था। रविवार को तापमान 40.7 डिग्री हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन तक इससे राहत की कोई उम्मीद नहीं है। रविवार को भी भीषण गर्मी थी। सुबह से तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था।
तेज धूप के कारण दिन भर सड़कों पर काफी कम लोग दिख रहे थे और दुकानें भी बंद हो गई थीं। वहीं, मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का अनुमान है कि तीन-चार दिन तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। गर्म हवा चलने के कारण तापमान में वृद्धि हो सकती है। वहीं, 15 मई से पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम में बादल छाने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।