पटमदा : खदान से 2 लाख की रंगदारी मांगकर रास्ता रोकने में 30 पर केस
कमलपुर थाना क्षेत्र के ओड़िया-चिरूडीह गांव में 30 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्थानीय आदिल खान की पत्थर खदान का काम बंद हो गया है, क्योंकि ग्रामीणों ने 9 अप्रैल से खदान...

कमलपुर थाना क्षेत्र के ओड़िया-चिरूडीह गांव के 8 नामजद समेत करीब 30 लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताते हैं कि चिरूडीह स्थित आदिल खान की पत्थर खदान में वाहनों के आने-जाने के लिए बनाई गई सड़क को 9 अप्रैल से ग्रामीणों ने बंद करा दिया है, जिससे खदान का काम बंद हो गया है। इससे स्थानीय मजदूरों के साथ व्यवसायी को भी काफी नुकसान होने की बात बताई गई है। खदान के मैनेजर मोहम्मद इरफान के बयान पर शनिवार को कमलपुर थाने में हेमंत महतो, सागर महतो समेत 8 नामजद समेत 30 लोगों के खिलाफ 2 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर काम बंद करा देने की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। शिकायत में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि चिरूडीह गांव के कुछ लोगों द्वारा माइंस चलाने के एवज में माइंस संचालक आदिल खान से 2 लाख की रंगदारी मांगी जा रही है। जबकि संचालक से इससे पहले कई बार खर्चा के नाम पर एक-दो हजार रुपये ले चुके हैं। इस बार उनकी मांग 2 लाख तक पहुंच गई और रंगदारी नहीं देने पर खदान का काम पूरी तरह से बंद करा दिया गया है। आरोपियों ने खदान के रास्ते में एक महीने से बोल्डर रखकर जाम कर रखा है। इसके अलावा बोल्डर को हटाकर वाहन चलाने का प्रयास करने पर वाहनों के आगे लोग लेट जाते हैं। ग्रामीणों को कुछ बोलने से खदान से जुड़े कर्मचारियों के साथ गाली गलौज किया जाता है। थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस रास्ते पर वाहनों का आवागमन होता था, उसे कुछ लोगों द्वारा रैयती जमीन बताकर रोक दिया गया था। लेकिन अंचलाधिकारी की मौजूदगी में जब सरकारी अमीन से मापी कराई गई तो वह जमीन झारखंड सरकार अनाबाद निकली, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे और प्रशासन के साथ भी अभद्र व्यवहार पर उतारू हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।