टाटानगर स्टेशन के पार्सल क्षेत्र का होगा विस्तार
टाटानगर स्टेशन के पार्सल क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर पार्सल कार्यालय का सर्वे किया गया है। वर्तमान में रोजाना 125 टन लोडिंग और अनलोडिंग होती है, लेकिन स्थान की कमी है। नए...
टाटानगर स्टेशन के पार्सल क्षेत्र का विस्तार होगा। चक्रधरपुर मंडल के आदेश पर गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक और वाणिज्य निरीक्षक की टीम ने पार्सल कार्यालय का सर्वे किया है, जिससे मुख्यालय में रिपोर्ट भेज सके। बताया जाता है कि टाटानगर स्टेशन पार्सल में रोज 125 टन की लोडिंग और अनलोडिंग होती है। इसके अनुपात में जगह कम है। टाटानगर की सूचना पर चक्रधरपुर मंडल में पार्सल कार्यालय व गोदाम के विस्तार की योजना बनी है। उपभोक्ताओं के सामान के लिए शेड व पार्सल ट्रॉली का अलग स्टैंड बनेगा। हालांकि, टाटानगर स्टेशन पूनर्विकास योजना में प्लेटफार्म से पार्सल कार्याल को हटाने की योजना है, लेकिन विकास कार्य शुरू नहीं होने तक पार्सल के पास खाली जगह में विस्तार करने पर सहमति बनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।