Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsExciting Live Concert by Nikhil D Souza at XLRI s 45th Maxi Fair

तेरी तरह ना है कोई, तेरी वजह से हूं मैं भी... पर झूमे एक्सलर्स

एक्सएलआरआई के 45वें मैक्सी फेयर में निखिल डिसूजा का लाइव कन्सर्ट हुआ। ठंड के बावजूद दर्शक झूमते रहे और निखिल के गानों पर डांस किया। कार्यक्रम में छात्र, शहरवासी और बुजुर्ग सभी शामिल हुए। निखिल ने कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 19 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on

एक्सएलआरआई के फुटबॉल मैदान में शनिवार की शाम ठंड के बीच म्यूजिक की धुन से माहौल गर्म हो रहा था और एक्सलर्स झूमने को आतुर थे। इस माहौल ने तब महफिल सजा दी, जब मशहूर गायक, गीतकार और गिटारिस्ट निखिल डिसूजा ने मंच संभाला। जब निखिल ने तेरी तरह ना है कोई, तेरी वजह से हूं मै भी... गाना शुरू किया तो एक्सलर्स झूमने लगे। मौका था शनिवार को एक्सएलआरआई के 45वें मैक्सी फेयर में आयोजित लाइव कन्सर्ट का। पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था। करीब पौने दो घंटे तक वहां मौजूद एक-एक विद्यार्थी और शहरवासी झूमते रहे। रात नौ बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ, लेकिन छात्र-छात्राएं करीब सात बजे से ही जम गए थे और अपने चहेते सिंगर का इंतजार कर रहे थे। दूसरा गाना फिल्म जन्नत-2 की संग हू तेरे पर लोगों ने तालियों के साथ गायक का हौसला बढ़ाया। इसके बाद छात्रों की मांग पर निखिल ने अपनी गायकी के सफर का पहला गाना गाया। निखिल डिसूजा ने अपना लियोनार्ड कोहन का गाया पसंदीदा गाना ‘हैलेल यूवाह भी अंग्रेजी में गाया। डिसूजा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

मोबाइल का लाइट जलाकर झूमे भावी मैनेजर

युवाओं ने अपने चहेते गायक के गानों पर जमकर डांस किया। किसी ने दोनों हाथ उठाकर तो अधिकतर ने कुछ गानों पर तो अपने मोबाइल के फ्लैश लाइट जलाकर डांस किया। इसके बाद तो पूरे मैदान में दर्शकों के मोबाइल के फ्लैश से अलग ही नजारा दिखने लगा। एक्सएलआरआई के गेट पर भी काफी लोग खड़े थे, लेकिन बिना पास के किसी को नहीं घुसने दिया गया।

नए गानों पर झूमे बुजुर्ग

छात्र तो छात्र कंसर्ट में बुजुर्ग भी झूमने से खुद को रोक नहीं सके। कार्यक्रम में एक्सएलआरआई के शिक्षक सहित काफी बुजुर्ग भी पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर लाइट एवं साउंड का काफी बेहतरीन इंतजाम था। कार्यक्रम के स्टेज की तैयारी दो दिन पहले से चल रही थी। रात में तरह-तरह लाइट लोगों को आकर्षित कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें