जेएफसी के मोहन बगान के खिलाफ सेफा के लिए 17 हजार टिकट बिके
जमशेदपुर में 3 अप्रैल को ISL सेमीफाइनल में जमशेदपुर एफसी और मोहन बगान सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला होगा। टिकटों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है, महज 24 घंटे में 17 हजार टिकट बिक चुके हैं। यह जमशेदपुर...
जमशेदपुर। इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल में जमशेदपुर एफसी और मोहन बगान सुपर जायंट्स के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। 3 अप्रैल को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले इस ऐतिहासिक मैच के लिए टिकटों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। महज 24 घंटे के भीतर 17 हजार टिकट बिक चुके हैं, जो क्लब के इतिहास में पहली बार हुआ है। यह पहली बार होगा, जब जमशेदपुर एफसी इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा और यह ऐतिहासिक क्षण टीम के प्रशंसकों के जोश और समर्थन से भरपूर होगा।शिलांग में हुए प्लेऑफ मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी पर शानदार जीत के बाद जमशेदपुर एफसी ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत ने टीम के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी है और अब सभी की नजरें मोहन बगान एसजी के खिलाफ निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं। यदि मेन ऑफ स्टील इस मुकाबले में जीत दर्ज करता है तो फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।