Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEx-Servicemen Depart for Maha Kumbh Honored by MP and Leaders

पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर महाकुंभ रवाना हुए पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज रवाना हुए। सांसद विद्युतवरण महतो ने उनकी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। परिषद के सदस्यों ने पुलवामा हमले की बरसी पर शहीदों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSat, 15 Feb 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर महाकुंभ रवाना हुए पूर्व सैनिक

पूर्व सैनिक सेवा परिषद की पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई के सदस्य महाकुंभ स्नान के लिए शुक्रवार को प्रयागराज रवाना हुए। सांसद विद्युतवरण महतो ने उनकी बस को साकची में दोमुहानी मोड़ पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व सांसद, भाजपा नेता नीरज सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने महाराणा प्रताप व चेतक की प्रतिमा एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित किए। परिषद के जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह एवं सुशील कुमार सिंह ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा पुलवामा में किये गए कायराना हमले की बरसी पर घटना की निंदा एवं भारतीय सेना की वीरता साहस और बलिदान की सराहना की। कहा-जब तक देश की सरहदों पर सेना और देश के अंदर देशभक्त रहेंगे, भारत माता का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। सांसद ने भी देश के सैनिकों की वीरता की सराहना की और कहा कि पूरा देश सैनिकों के बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें