घर में घुसा चोरी करने, शराब पीकर सो गया
सुंदरनगर कोचाटोला नीलडुंगरी में तीन घरों में चोरी करते स्थानीय लोगों ने चोर को धर दबोचा और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, आरोपी ने भी मारपीट करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया...
सुंदरनगर कोचाटोला नीलडुंगरी में तीन घरों में चोरी करते स्थानीय लोगों ने चोर को धर दबोचा और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, आरोपी ने भी मारपीट करनेवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
नीलडुंगरी निवासी रमेश कुमार हांसदा को रंगे हाथों पकड़ने के बाद लोगों ने मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं, चोरी करते पकड़े गए रमेश हांसदा के बयान पर अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, चोरी के मामले में कोचाटोला नीलडुंगरी निवासी डोमो मुर्मू के बयान पर रमेश हांसदा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, रविवार रात 10 बजे चोर घर में घुस गया और नगद दस हजार रुपये चोरी करने के बाद किराएदार के घरों में भी चोरी करने लगा। एक घर से मोबाइल चोरी करने के बाद दूसरे घर में चोरी करने घुसा व शराब पीकर सो गया। सुबह घरवालों ने देखा तो अचंभित रह गए क्योंकि वह उसी बस्ती का था। लोगों की भीड़ जुट गई लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इलाज कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।