Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEnrollment Process for Reserved Seats in Private Schools of East Singhbhum Begins February 5

एक सप्ताह में बीपीएल कोटे से नामांकन को आए 1946 आवेदन

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो गई है। एक सप्ताह में 1750 सीटों के लिए 1946 आवेदन आ चुके हैं। अभिभावक 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 14 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
एक सप्ताह में बीपीएल कोटे से नामांकन को आए 1946 आवेदन

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी निजी स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू है। एक सप्ताह में 1750 सीटों के लिए 1946 आवेदन आ चुके हैं, जबकि अभिभावक 20 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। बीपीएल सीटों पर नामांकन के लिए इसबार मारामारी है। 2024-25 सत्र में 2740 आवेदन आए थे। इस बार संख्या में वृद्धि होने की संभावना है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी और सर्टिफिकेट जांच शुरू होगी। जांच में सही पाए गए आवेदनों को ही स्कूलों में एडमिशन के लिए भेजा जाएगा। जिला शिक्षा विभाग आवेदनों को 10 से 15 मार्च तक स्कूलों को भेजेगा।

स्कूलों में लॉटरी से हुए थे नामांकन

पिछली बार सीट से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से नामांकन लिया गया था। नए सत्र में इसकी उम्मीद है। मार्च के दूसरे सप्ताह से लॉटरी होने की संभावना है। जिन स्कूलों में कम आवेदन हैं, वहां सीधे नामांकन होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त किए गए ऑब्जर्वर की निगरानी में लॉटरी होगी। इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके बाद चयनित बच्चों की सूची जारी की जाएगी या अभिभावकों को नामांकन के लिए सीधे स्कूल बुलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें