पटमदा में प्रखंड स्तरीय भू-मापक प्रशिक्षण के लिए नामांकन शुरू
पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के आदेश पर, 8 से 21 मई तक भू-मापक (अमीन) प्रशिक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। मैट्रिक पास छात्र-छात्राएं नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। प्रशिक्षण...

पटमदा के अंचलाधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार दास के निर्गत आदेश पर पटमदा में प्रखंड स्तर पर भू-मापक (अमीन) प्रशिक्षण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। नामांकन अभियान 8 से 21 मई तक चलेगा। इस संबंध में प्रशिक्षण प्रभारी धीरेन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए मैट्रिक पास या उच्चतम योग्यताधारी छात्र छात्राएं नामांकन फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में जमीन मापी एवं जमीन से संबंधित सभी जानकारियां दी जाएगी। प्रशिक्षण में नक्शा, जमीन का खाता नंबर, थाना नंबर, प्लाट नंबर सहित अन्य सभी जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को प्राप्त होगी। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।