Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsEnhanced Security Measures at Tatanagar Railway Station After Delhi Stampede Incident

दिल्ली की भगदड़ से संभला टाटानगर, कमांडो ने संभाला मोर्चा

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल की तैनाती की गई है और यात्रियों की टिकट की जांच की जा रही है। मुख्य गेट को बंद कर दिया गया है और केवल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 17 Feb 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की भगदड़ से संभला टाटानगर, कमांडो ने संभाला मोर्चा

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन पर विशेष सतर्कता बरती गई। पूरे स्टेशन को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। चप्पे- चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। चक्रधरपुर से विशेष रूप से कमांडोज फॉर रेलवे सेफ्टी (कोरस) को बुलाया गया था। इसे रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तर्ज पर बनाया गया है, जिसका टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पहली बार इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई थी। स्टेशन में प्रवेश के लिए मुख्य गेट को तय कर अन्य प्रवेश मार्ग को बंद कर दिया गया था। यात्रियों के प्रवेश से पहले उनके टिकट की जांच की गई। उसके बाद ही जाने दिया गया। सिर्फ यात्रियों को ही स्टेशन के अंदर प्रवेश की अनुमति थी। उनके साथ लोगों को मुख्य द्वार से ही लौटा दिया गया। प्लेटफॉर्म पर पहले से ही टीटीई मौजूद थे। उनलोगों ने यात्रियों के टिकट को देखकर उनके कोच का पता बताया। प्लेटफॉर्म पर हर बोगी के पास आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। जनरल बोगी जहां रुकनी थी, वहां पहले से ही यात्रियों की लाइन लगा दी गई थी। एक-एक कर उन्हें ट्रेन की बोगी में प्रवेश करने दिया गया। कुंभ मेला शुरू होने के बाद पहली बार इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली थी। टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101) पांच मिनट विलम्ब से छूटी। कुंभ के यात्रियों को ले जाने में पहली बार ट्रेन को दोबारा रोकना नहीं पड़ा। नीलांचल एक्सप्रेस में भी रात को भीड़ रही। हालांकि ट्रेन एक घंटे विलंब से टाटानगर आई। यह ट्रेन वाराणसी और प्रतापगढ़ तक जाएगी, जहां से यात्रियों को ट्रेन या बस से प्रयागराज जाना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें