आरक्षण केंद्र में डिस्प्ले होंगी ट्रेनों की खाली सीटें
टाटानगर स्टेशन के यात्रियों को अब ट्रेनों में खाली सीट जानने के लिए कतार नहीं लगना होगा। रेल प्रशासन करेंट टिकट काउंटर नंबर दस समेत आरक्षण केंद्र व बर्मामाइंस के आरक्षित टिकट केंद्र में डिस्प्ले...
टाटानगर स्टेशन के यात्रियों को अब ट्रेनों में खाली सीट जानने के लिए कतार नहीं लगना होगा। रेल प्रशासन करेंट टिकट काउंटर नंबर दस समेत आरक्षण केंद्र व बर्मामाइंस के आरक्षित टिकट केंद्र में डिस्प्ले बोर्ड लगाएगा। इससे ट्रेन नंबर समेत श्रेणी के अनुसार डिस्प्ले बोर्ड में खाली सीटें दिखेंगी।
चक्रधरपुर के डीआरएम विजय कुमार साहू ने करेंट काउंटर नंबर दस में डिस्प्ले बोर्ड लगाने का आदेश दिया था, जिससे यात्रियों को ट्रेन खुलने के ढाई घंटे पूर्व खाली सीटों की सूचना आसानी से मिले। अभी यात्री फॉर्म भरकर करेंट काउंटर पर कतार लगाते हैं। डीआरएम के आदेश पर वाणिज्य अधिकारी डिस्प्ले बोर्ड लगाने में जुटे हैं।
पुराना सिस्टम होगा अपडेट: स्टेशन के पुराने आरक्षण केंद्र में पहले डिस्प्ले बोर्ड था, लेकिन काउंटर की जगह बदलने से सिस्टम अपडेट नहीं हुआ। इससे ट्रेन नंबर व श्रेणी के तहत खाली सीट बताने वाला यंत्र बेकार पड़ा है। डिस्प्ले सिस्टम एक बार फिर शुरू होने से यात्रियों व रेलकर्मियों को सहूलियत होगी।
टिकट बुक होते ही एसएमएस: यात्रियों की मोबाइल पर सीट बुक होते ही एसएमएस आता है। टाटानगर स्टेशन में रेलवे का नया सिस्टम शुरू हो गया है। इससे टिकट गुम होने से भी यात्रियों को पीएनआर और कोच-सीट नंबर जानने में दिक्कत नहीं होगी। लोग ट्रेनों में एसएमएस दिखाकर भी यात्रा कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।