भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखेगा एमजीएम प्रशासन
रविवार को एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में छत का प्लास्टर टूटने के बाद, सोमवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। अस्पताल प्रशासन भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा जांच करने का निर्णय लिया गया।...
एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को छत से प्लास्टर टूटने की घटना के लेकर सोमवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण विभाग को अस्पताल प्रशासन पत्र लिखकर भवन की जांच कराने की मांग करेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। रविवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में छत का प्लाटर टूट गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी के समझाने के बाद डॉक्टर काम पर लौटे थे। सोमवार को अधीक्षक ने सभी विभागों के अध्यक्ष को बुलाकर बैठक की और समाधान निकलने का प्रयास किया। बैठक के बाद निर्णय किया गया कि अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी भवन की सुरक्षा को लेकर भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर भवन की स्थिति के बारे में जानकारी लेगा। विभाग की रिपोर्ट के बाद ही मरम्मत कराई जाएगी या इमरजेंसी का स्थाल बदला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।