Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरEmergency Incident at MGM Hospital Ceiling Plaster Falls Safety Measures Discussed

भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखेगा एमजीएम प्रशासन

रविवार को एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में छत का प्लास्टर टूटने के बाद, सोमवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। अस्पताल प्रशासन भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सुरक्षा जांच करने का निर्णय लिया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 5 Nov 2024 05:24 PM
share Share

एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को छत से प्लास्टर टूटने की घटना के लेकर सोमवार को विभागाध्यक्षों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि भवन निर्माण विभाग को अस्पताल प्रशासन पत्र लिखकर भवन की जांच कराने की मांग करेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा। रविवार को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में छत का प्लाटर टूट गया था, जिसके बाद डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया था। अस्पताल की अधीक्षक डॉ. शिखा रानी के समझाने के बाद डॉक्टर काम पर लौटे थे। सोमवार को अधीक्षक ने सभी विभागों के अध्यक्ष को बुलाकर बैठक की और समाधान निकलने का प्रयास किया। बैठक के बाद निर्णय किया गया कि अस्पताल प्रशासन इमरजेंसी भवन की सुरक्षा को लेकर भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर भवन की स्थिति के बारे में जानकारी लेगा। विभाग की रिपोर्ट के बाद ही मरम्मत कराई जाएगी या इमरजेंसी का स्थाल बदला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें