Hindi Newsझारखंड न्यूज़जमशेदपुरElectricity is being cut by an average of five hours every day in Kolhan

कोल्हान में हर दिन औसतन पांच घंटे कट रही बिजली

कोल्हान में हाल के दिनों में हर दिन औसतन पांच घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। एक अप्रैल से अबतक न्यूनतम 54 मेगावाट की लोड शेडिंग हुई है। गर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 13 April 2021 05:30 PM
share Share

कोल्हान में हाल के दिनों में हर दिन औसतन पांच घंटे तक बिजली कटौती की जा रही है। एक अप्रैल से अबतक न्यूनतम 54 मेगावाट की लोड शेडिंग हुई है। गर्मी बढ़ती जा रही है। तेज धूप और बढ़ते तापमान से लोग परेशान हैं। वहीं, बार-बार बिजली कटौती से भी लोग बेचैन हो रहे हैं। मार्च से ही बिजली कटौती जारी है। बिजली बोर्ड की ओर से लोड शेडिंग की जा रही है। हालांकि जेबीवीएनएल की ओर से आदेश दिया गया है कि गर्मी में किसी भी इलाके में बहुत देर तक बिजली न कटे। इसके बाद भी लोड शेडिंग जारी है।

उर्जा संचरण निगम लिमिटेड की मानें तो एक अप्रैल से अबतक राज्य भर में लगभग 300 मेगावाट बिजली तक की लोड शेडिंग की गई है। इस दौरान बिजली की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है, जो बिजली की उपलब्धता से अधिक है।

400 के बजाय 346 मेगावाट मिल रही बिजली

कोल्हान में 400 मेगावाट के बजाय 346 से 350 मेगावाट बिजली सप्लाई मिल रही है। शाम ढलते ही बिजली कटौती तेज हो रही है।

इन स्त्रोतों से मिल रही बिजली

तेनुघाट थर्मल पावर प्लांट की दो यूनिट से 250 मेगावाट तक, आधुनिक पावर प्लांट से 110 मेगावाट, इंलैंड पावर से 55 मेगावाट तक की बिजली मिलती है। वहीं डीवीसी की ओर से छह सौ मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती है। फिलहाल सिकिदरी हाइडल पावर प्लांट बंद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें