Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsElectric Scooter Catches Fire in Lalitand Family Escapes with Minor Injuries

टेल्को में स्कूटी में लगी आग, बाल-बाल बचा परिवार

मंगलवार दोपहर लालटांड बस्ती में एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी पर अजय मुखी, उनकी पत्नी और तीन साल की बच्ची सवार थे। अजय को हल्की चोट आई है और उनकी डिक्की में रखे 11 हजार रुपये जल गए। अजय ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 25 Dec 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

टेल्को थाना अंतर्गत लालटांड बस्ती में मंगलवार दोपहर दो बजे एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी पर अजय मुखी, उनकी पत्नी और तीन साल की बच्ची सवार थी। अजय मुखी को इस घटना में हल्की चोट लगी है। उसने बताया कि उसकी स्कूटी की डिक्की में 11 हजार रुपये थे, जो जल गए। अजय बिरसानगर का निवासी है। उसने बताया कि डेढ़ महीने पहले ही उसने गाड़ी खरीदी थी। परिवार के साथ वह अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा, उसके बाद आग लग गई। जब धुआं निकल रहा था तो उसने अपनी पत्नी और बच्चे को गाड़ी से उतार दिया। आग बुझाने के दौरान ही उसे चोट लगी। उसने बताया कि सामान खरीदने के लिए उसकी स्कूटी की डिक्की में रुपये रखे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें